उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने स्कूटी द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे इस युवक को रंगे हाथों दबोचा…………..

लालकुआं पुलिस टीम ने ब्लेंडर प्राइड मार्क के 23 पव्वे 05 बोतल एवं रॉयल स्टैग मार्क के 23 पव्वे व 7 बोतल अंग्रेजी शराब नाजायज मय स्कूटी संख्या UK 04 T 4139 63 के साथ एक शराब तस्कर को और किया गिरफ्तार।

संक्षिप्त विवरण:-

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी महोदय नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्धआवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने फरार इनामी डकैत को फायरिंग के बाद मुठभेड़ में घायल अवस्था में किया गिरफ्तार................ देखें वीडियो..........................

श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश चंद्र फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान दिनांक- 30.03.2024 को मनीष कांडपाल पुत्र श्री परमानंद कांडपाल निवासी चिड़िया नौला थाना रानीखेत जिला अल्मोड़ा उम्र 24 वर्ष को जयपुर वीसा हल्दू चौड़ लाल कुआं के पास से ब्लेंडर प्राइड मार्क के 23 पव्वे 05 बोतल एवं रॉयल स्टैग मार्क के 23 पव्वे व 7 बोतल अंग्रेजी शराब नाजायज मय स्कूटी संख्या UK 04 T 4139 के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रेल विभाग ने कोहरे की आशंका को देखते हुए काठगोदाम, लालकुआं, दिल्ली, अमृतसर, ऋषिकेश, टनकपुर आदि से आवागमन करने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें लंबी अवधि के लिए की निरस्त..............................

गिरफ्तारी टीम
1- उ0नि0 गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दूचौड़
2- कांस्टेबल श्री गुरमेज सिंह
कोतवाली लालकुआं

To Top