उत्तराखण्ड

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में लागू किए गए कर्फ्यू के 36 घंटे बाद अब आसपास के क्षेत्र के लिए नया आदेश जारी किया गया है………….. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में इस तरह मिलेगी रसोई गैस………… पढ़ें नया आदेश…………

हल्द्वानी वनभूलपुरा क्षेत्र में हुए दंगों के बाद प्रशासनिक सख्ती एवं कर्फ्यू के 36 घंटे के बाद जिला प्रशासन द्वारा आसपास के क्षेत्र में कुछ ढील दी गई है इसके आदेश आज प्रथम जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में हुई दुस्साहसिक घटना:- महिला के गले से सोने की चेन लूट कर बदमाश हुआ फरार................. पुलिस कार्रवाई में जुटी............

इधर कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक श्री ए पी वाजपेई ने बताया है कि हल्द्वानी में कर्फ्यू क्षेत्र छोड़कर अन्य स्थानों में गैस आपूर्ति सुचारू है। इंटरनेट बंद होने के चलते उपभोक्ता गैस एजेंसी में सीधे संपर्क कर गैस बुकिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कई वाहनों को टक्कर मारने वाले ट्रक के पीछे घुसी तेज रफ्तार बाइक................. एक युवक गंभीर............. एक के बाद एक घटना से हिला लालकुआं..............

श्री वाजपेई ने बताया कि ऑनलाइन गैस बुकिंग इंटरनेट बंद होने के चलते प्रभावित है जब तक यह व्यवस्था लागू रहेगी तब तक उपभोक्ता मोबाइल काल वह एजेंसी से स्वतः संपर्क कर गैस बुकिंग कर सकते हैं।

To Top