उत्तराखण्ड

दशहरे के दिन देवभूमि में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा………….. खाई में गिरी कार……………. आधा दर्जन की दर्दनाक मौत……….. देखें वीडियो………..

दशहरे के दिन देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जिसमें बोलेरो कर के खाई में गिरने से 6 लोगों के जान गंवाने की सूचना आ रही है।
मौके पर थाना पांग्ला पुलिस, थाना धारचूला पुलिस व एसडीआरफ रवाना है। उक्त स्थान पर नेटवर्क नही होने के कारण टीम से संपर्क नही हो पा रहा है। टीम से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय सेना से रिटायरमेंट में मिले 28 लाख रुपए शेयर मार्केट में डूबे तो पूर्व फौजी ने हल्द्वानी में शुरू कर दी लूटपाट.............. पुलिस ने इस तरह पकड़ा रंगे हाथों.................


उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है यहां धारचूला लिपुलेख रोड पर यात्रियों से भरी बोलेरो वाहन लखनपुर के पास काली नदी में जा गिरी आ रही प्रारंभिक खबरों के अनुसार हादसे में 6 लोगों के मौत की खबर.है घटना दोपहर की बताई जाती हुई है लेकिन जिला मुख्यालय में खबर देर शाम तक पहुंचाने के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाने के लिए एसडीआरएफ एवं अन्य एजेंसियों को मौके पर रवाना किया लेकिन बरसात और मौसम खराब होने के चलते रेस्क्यू कार्य में बाधा आने के कारण अब रेस्क्यू सुबह तक के लिए टाल दिया गया है।

To Top