उत्तराखण्ड

पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते नंधौर नदी में अचानक आई बाढ़…… खनन से भरे वाहन नदी में फंसे…… मजदूरों में मचा हड़कंप……

लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नंधौर नदी में अचानक पानी टॉकीज प्रवाह आने से “खनन कार्य में लगे मजदूर एवं खनन स्वामियों ने भाग कर जान बचानी पड़ी। पानी के बीच बमुश्किल खनन व्यवसाययों ने अपने वाहन निकाले।
नंधौर नदी में अचानक आए भारी पानी से हड़कंप मच गया“आनन फानन में वाहन स्वामियों ने नदी में चल रही भारी पानी के बीच अपने वाहन निकाले, मजदूरों के दौड़कर अपनी जान बचाई, कुछ डंपर पानी में डूब गए जिन्हें निकालने के प्रयास चल रहे हैं।

To Top