उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में इस बात पर पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा………….. पति ने दो मंजिली इमारत से लगा दी छलांग………….. हुई दर्दनाक मौत………….. मचा कोहराम…………….

हल्द्वानी। पति-पत्नी के बीच झगड़े के अक्सर मामले सामने आते रहते हैं परंतु यहां पति से खर्चा मांगने पर दंपति के बीच विवाद हो गया और पति ने छत से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल लाया गया जहां कई दिन तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। बिलासपुर निवासी राजेश कुमार (36) पुत्र राम रतन शराब का आदी बताया जा रहा है। दो अक्तूबर को वह शराब के नशे में घर पहुंचा। घर का खर्च मांगने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। गुस्से में आकर राजेश घर की छत पर पहुंच गया और नीचे छलांग लगा दी। गंभीर घायल राजेश को एसटीएच पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

To Top