उत्तराखण्ड

पंतनगर में राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच ने दो बालिकाओं से की छेड़छाड़…. मुकदमा दर्ज….

पंतनगर। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त राष्ट्रीय बाक्सिंग कोच व वर्तमान में बाक्सिंग सेंटर संचालक के विरुद्ध दो नाबालिग छात्राओं से अश्लील हरकत करने के आरोप में पोक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार पंतनगर थाना क्षेत्र निवासी दो व्यक्तियों ने तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री कक्षा आठ और कक्षा सात की छात्रा हैं। वे न्यू शक्ति विहार कालोनी पंतनगर में एक साल से बाक्सिंग सीखने **जाती हैं। बीते कुछ दिनों से दोनों छात्राएं बाक्सिंग क्लास जाने से इन्कार करने लगी। स्वजन के कारण

यह भी पढ़ें 👉  घर में पत्नी कर रही थी करवा चौथ पर्व के लिए इंतजार……. दोस्त के बर्थडे में गए पति की आई मौत की खबर………

पूछने पर दोनों रोने लगीं। बताया कि बाक्सिंग ट्रेनर चंद्रशेखर जोशी ने उनके साथ 28 अप्रैल को गलत हरकत की। उनके प्राइवेट पार्ट को छुआ। आरोप है कि वह अपने सारे कपड़े उतारकर गलत इशारे करता था। इसका विरोध करने पर ट्रेनर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जांच की जा रही है। इधर उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जैसे ही मामले की जानकारी मिली पुलिस ने केस दर्ज कर प्रकरण की तफ्तीश महिला उप निरीक्षक को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने पेपर लीक मामले में जबरदस्त आंदोलन होने के बाद यूकेएसएसएससी परीक्षा की रद्द…………

पूछने पर दोनों रोने लगीं। बताया कि बाक्सिंग ट्रेनर चंद्रशेखर जोशी ने उनके साथ 28 अप्रैल को गलत हरकत की। उनके प्राइवेट पार्ट को छुआ। आरोप है कि वह अपने सारे कपड़े उतारकर गलत इशारे करता था। इसका विरोध करने पर ट्रेनर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जांच की जा रही है।

To Top