उत्तराखण्ड

लालकुआं पुलिस ने बिंदुखत्ता के इस युवक को दबोचा भारी मात्रा में स्मैक के साथ…………… इतनी नगदी भी हुई बरामद

लालकुआं। नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, 03 नशे के तस्कर आये गिरफ्त में

लालकुआं पुलिस ने स्मैक व अर्जित नगदी के साथ व कालाढूंगी पुलिस ने स्मैक के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

रामनगर पुलिस ने 02 किलो गांजे के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

    *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत 

लगातार जनपद में नशे के तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में 09/10/2023 को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डा0 जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात प्रभारी ANTF, श्री हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी लालकुआँ/रामनगर के पर्यवेक्षण में लालकुआं/कालाढूंगी व रामनगर पुलिस ने 03 नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  गंभीर रूप से अस्वस्थ पत्रकार की मां को ऑक्सीजन सिलेंडर न देने पर पीएचसी लालकुआं के खिलाफ लोगों में आक्रोश.................

कोतवाली लालकुआं-

श्री डी0आर0वर्मा निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लालकुआँ क्षेत्रान्तर्गत दौराने गश्त मोबाइल संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति बिन्दूखेड़ा निवासी के कब्जे से 08.66 ग्राम स्मैक तथा स्मैक बेचकर कमाये गये 3230/- रू० नगद के साथ पुराना चैक पोस्ट सुभाष नगर बैरियर लालकुआँ के पास से गिरफ्तार किया गया है।
उक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआँ में धारा 8/21 एन. डी. पी. एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी-
भुपाल सिंह जगी उर्फ विक्की नेपाली पुत्र बची सिंह जग्गी निवासी पुराना बिन्दुखेड़ा लालकुआँ जनपद नैनीताल

बरामदगी- 08.66 ग्राम स्मैक तथा स्मैक से अर्जित 3230/- रू0 नगद

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने एक दर्जन से अधिक आईएएस और आधा दर्जन पीसीएस अधिकारियों के किए ताबड़तोड़ तबादले.......... पढ़े आदेश................

पूर्व आपराधिक इतिहास- मु0 FIR No 399/21 U/S- 8/20 NDPS Act

पुलिस टीम-
1- श्री डी०आर०वर्मा निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ
2- उ0नि0 रजनी आर्या
3- का0 आनन्दपुरी
4- का0 कमल बिष्ट
5- का0 प्रहलाद सिंह

थाना कालाढूंगी-

  *श्री नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व* में पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान *कमोला बर्फ की फैक्ट्री के पास* एक युवक को *06.95 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार* किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल में 08/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार-
नितीश बिष्ट पुत्र भोपाल सिंह बिष्ट उम्र 25 वर्ष निवासी कमोला थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल

गिरफ्तारी टीम:-
1-उ0नि0 हरजीत सिंह
2-का0 मिथुन कुमार
3- का0 रविन्द्र सिंह

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के प्रतिष्ठित व्यापारी और और उनकी पत्नी को बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम देने से मचा हड़कंप…………….. पुलिस कार्रवाई में जुटी................

कोतवाली रामनगर

श्री अरुण सैनी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान
भगवानदास की प्लाटिंग के पास नई बस्ती गुलरघट्टी रामनगर के पास एक व्यक्ति के कब्जे से एक थैले में 2 KG अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त के विरुद्ध थाने में 8/20 NDPS अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ पर बताया कि अधिक लाभ प्राप्त हेतु गांजा बेचता है।

गिरफ्तारी-
नन्हें त्यागी S/O स्व. बलदेव त्यागी निवासी-नई बस्ती गुलरघट्टी रामगनर उम्र- 62 वर्ष

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 तारा सिंह राणा
2- हे.कानि0 हेमन्त सिंह
3- हे.कानि0 राजेश कुमार
4-का0 विजेन्द्र सिंह
5- का0 विपिन शर्मा

To Top