उत्तराखण्ड

लंबे समय से फरार चल रहे बिन्दुखत्ता निवासी इस वारंटी को पुलिस ने दबोचा……………..

लालकुआं। क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

 *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा  जिले में पंजीकृत अभियोगों में  लंबे समय से *फरार/ वारंटियों* की गिरफ्तारी हेतु सभी अधिनस्थों को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिस आदेश के क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्री दीपशिखा क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण एवम् श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में कोतवाली लालकुआं की टीम द्वारा लालकुआं क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी खष्टी बल्लभ पुत्र स्वर्गीय मोहन चंद उपाध्याय निवासी शास्त्री नगर नर्सरी बिंदुखत्ता लालकुआं, जनपद–नैनीताल संबंधित फौजदारी वाद संख्या-413/2022 को आज दिनांक 9-11-24 को गिरफ्तार किया गया।।

यह भी पढ़ें 👉  बहुत ही दुःखद:- बेटी की शादी की तैयारी में जुटे लालकुआं के व्यापारी की हृदयगति रुकने से हुई मौत............... कल है नगर के एनडी तिवारी बारात घर में विवाह.............. अंततः परिवार ने यह लिया है निर्णय

गिरफ्तारी टीम –
1- अपर उ0नि0 दया किशन सती।
2-कांस्टेबल चंद्रशेखर।
3-कानि0 आनंदपुरी।

मीडिया सैल
(नैनीताल पुलिस)

To Top