उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के इस युवक ने फेसबुक में तमंचे के साथ दादागिरी वाली यह फोटो की शेयर……….. पुलिस ने किया तमंचा कारतूस बरामद

हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना युवक को पड़ा भारी, आया मुखानी पुलिस की गिरफ्त में, तमंचा व कारतूस के साथ हुई गिरफ्तारी
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

   *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* जनपद नैनीताल द्वारा *सोशल मीडिया में अवैध अस्लाह का प्रदर्शन करना एवं अवैध अस्लाह रखने वालों के विरुद्ध* सभी थाना प्रभारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
 इसी क्रम में *पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री पंकज जोशी थानाध्यक्ष मुखानी* द्वारा 

एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध अस्लाह का प्रदर्शन कर पोस्ट किए जाने पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए इसके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
उक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में आर्म्स अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद नैनीताल में भारी बरसात को देखते हुए डीएम ने की स्कूल कॉलेज की फिर से कल की छुट्टी........... बच्चों की मौज ही मौज.......... पढ़े आदेश...........

गिरफ्तारी-
सूरज जोशी पुत्र गिरीश चन्द्र जोशी निवासी बच्चीनगर पो0 लामाचौड थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र -29 वर्ष

बरामदगी-
● एक अदद नाजायज तमंचा 12 बोर
● एक जिन्दा कारतूस 12 बोर
● एक खोखा कारतूस 12 बोर

यह भी पढ़ें 👉  गौला पुल बंद होने के बाद प्रशासन ने जारी किया डायवर्जन प्लान............. अब पहाड़ और मैदान को आवागमन इस रूट से होगा............

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 हरजीत सिंह
2- हे0का0 प्रेम तोमकियाल
3- का0 कुन्दन साही

To Top