उत्तराखण्ड

संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक के शव से क्षेत्र में फैली सनसनी……………

हल्द्वानी। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मिले अज्ञात युवक के शव से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, काठगोदाम थाना क्षेत्र के जंगल से गुजरने वाले गधेरे में अज्ञात युवक का शव मिला। शव को जानवर खा गए हैं। कमर से नीचे का हिस्सा कंकाल हो चुका है और एक हाथ गायब है। शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं साप्ताहिक हाट बाजार के सामने काल बनकर दौड़ा ट्रक.............. कई लग्जरी कारों समेत एक दर्जन वाहन किये क्षतिग्रस्त................ कई जख्मी............... बड़ा हादसा होने से टला............

पुलिस के मुताबिक नैनीताल रोड स्थित गुलाबघाटी से करीब 2.5 किलोमीटर आगे गधेरे में कुछ लोगों नै एक युवक का शव पड़ा देखा। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव की हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि उसकी शिनाख्त नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात से लालकुआं क्षेत्र में जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त……………. श्रमिक बस्तियों से 100 लोगों को किया रेस्क्यू……………गौला नदी की स्थिति हुई विकराल……………….

जामा तलाशी में भी पहचान लायक कुछ नहीं मिला। गधेरे में शव औंधे मुंह पड़ा था। कमर से ऊपर का हिस्सा लगभग सड़ चुका था। कमर के नीचे का हिस्सा भी धड़ से अलग था। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र 22 वर्ष के करीब है।

To Top