उत्तराखण्ड

छात्र संघ चुनाव से पूर्व हल्दूचौड़ में चल रही खुलेआम गुंडई एवं गैंगवार………………. घटना से संबंधित आए कई वीडियो सामने………………… देखें एक्सक्लूसिव वीडियो……………

लालकुआं। यहां लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव में प्रचार कर रहे छात्र एवं उनके समर्थकों के बीच इन दोनों भारी गेंगवार की सूचनाए मिल रही हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया में कई वीडियो प्रचारित किये जा रहे हैं, जिसमें सरेआम गुण्डई एवं मारपीट यहां तक कि हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में पुलिस के सामने मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है, क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने संभावना व्यक्त की है कि यदि उक्त मारपीट एवं गैंगवार करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र संघ चुनाव होने से पूर्व ही कोई गंभीर अपराधिक वारदात क्षेत्र में घटित हो सकती है, जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से लालकुआं की ओर बाइक से आ रहे ज्वेलर्स को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर बुरी तरह कुचला………….. मौके पर हुई दर्दनाक मौत………….. पुलिस वाहन की तलाश में जुटी………… परिवार में मचा कोहराम………….
To Top