उत्तराखण्ड

रहस्यमय परिस्थितियों में बिंदुखत्ता निवासी टुकटुक चालक हुआ लापता………. अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में लगाई गुहार……………

लालकुआं। पति की गुमशुदगी दर्ज करवाने के सम्बन्ध में।
मेरे पति रवि कोहली दिनांक 06.08.2023 की प्रातः 3 बजे घर से बिना किसी को कुछ बताये निकले थे, जो अभी तक लौट कर घर नहीं आये हैं। मैं व मेरे परिवाजन उन्हें हर उस स्थान पर ढूंढ खोज रहे हैं जहां जहां उनके मिलने की संभावना है, हम अपने रिश्तोदारों को भी फोन कर पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं, किंतु मेरे पति का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पति के इस तरह चले जाने के कारण में व मेरा परिवार यह सोच कर अत्यधिक चिंतित, परेशान है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाये। मेरे पति का विवरण निम्नवत है :-
नाम- रवि कोहली, पिता का नाम-स्व० फकीर राम, उम्र-46 वर्ष, कद लम्बाई-5 फीट 4 इन्च, रंग-गोरा, शारीरिक बनावट दोहरा शरीर, चेहरा भरा हुआ, क्लीन शेव, आँख, कान, नाक औसत, सिर के बाल छोटे काले आगे से कुछ कुछ गंजापन, पहनावा – नीले रंग का लोवर, हाफ टी शर्ट मेहन्दी रंग की, पैरों में नीले रंग की चप्पल । पहचान चिन्ह – नाक के ऊपरी भाग में पुराना मस्सा।
अपने पति को ढूंढते खोजते अब बड़ी उम्मीद के साथ उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाने कोतवाली आई हूं। मेरे पति की गुमशुदगी दर्ज कर उनको ढूंढने खोजने की कृपा करें, ताकि मेरे पति सही सलामत मिल जायें तथा मैं व मेरा परिवार इस तनावपूर्ण स्थिति से बाहर आ सके।

दिनांक : 07.08.2023

यह भी पढ़ें 👉  गरीबों के मकानों में रह रहे अपात्र लोगों को हटाने समेत स्टंट करने वाले इन युवाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लालकुआं में किया जबरदस्त प्रदर्शन................... .....

प्रार्थिनी

पार्वती देवी

(पार्वती देवी) गुमशुदा की पत्नी

To Top