उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के इस व्यस्ततम चौराहे में तमंचा लहरा रहे युवक को पुलिस ने दबोचा तो…………….

हल्द्वानी। पुलिस ने चलाया था वाहन चेकिंग अभियान इस दौरान तमंचे पे डिस्को का इरादा किया फेल,
तमंचे के साथ युवक को किया गिरफ्तार और भेज दिया जेल
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस का अपराध और अपराधियों पर लगातार प्रहार जारी है।
दिनांक 20.01.2024 को उप निरीक्षक सुशील जोशी के नेतृत्व में धनपुरी चौराहे के पास चल रही वाहन चैकिंग के दौरान, संदिग्ध प्रतीत होने पर एक युवक की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान विशाल बिष्ट पुत्र भीम सिंह बिष्ट निवासी करायल गौलासाल टीपीनगर हल्द्वानी उम्र 21 वर्ष के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 bor मय 01 जिंदा कारतूस के बरामद किया गया।
उक्त बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली हल्द्वानी में एफ0आई0आर0 नं0 27/2024 धारा 25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  कई वाहनों को टक्कर मारने वाले ट्रक के पीछे घुसी तेज रफ्तार बाइक................. एक युवक गंभीर............. एक के बाद एक घटना से हिला लालकुआं..............

अभियुक्त का नाम
विशाल बिष्ट पुत्र भीम सिंह बिष्ट निवासी करायल गौलासाल टीपीनगर हल्द्वानी उम्र 21 वर्ष

बरामदगी
एक अदद तमंचा 315 bor मय 01 जिंदा कारतूस

यह भी पढ़ें 👉  तीनपानी बाईपास के पास टुकटुक पलटा…………. तीन युवक नाले में गिरे………… दो को बचाया………… बरेली रोड निवासी एक युवक का शव बरामद……….. परिवार में मचा कोहराम…………..

पुलिस टीम
1.उप निरीक्षक सुशील जोशी
(प्रभारी चौकी टीपीनगर)
2.अपर उप0 नि0 राजेंद्र मेहरा
3.का0 अनिल टम्टा
4.का0 नवीन राणा

To Top