अंतरराष्ट्रीय

लालकुआं मुख्य बाजार के इस मंदिर में श्री राम के भजनों में मंत्र मुग्ध थी मातृशक्ति तभी वहां लग गई भयंकर आग और मच गई अफरा- तफरी…………… देखें वीडियो……………

लालकुआं। अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच लालकुआं में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के राममय माहौल में आज एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते उसे समय बच गया जब लालकुआं मुख्य मार्ग स्थित पीपल मंदिर पर राम भक्त मातृशक्ति राम भजन और कीर्तन कर रही थी इसी दौरान मंदिर प्रांगण में भंडारे का प्रसाद बना रहे कारीगरों द्वारा भंडारे का सामान तैयार करते समय अचानक एक सिलेंडर में आग लग गई,

यह भी पढ़ें 👉  पैरामिलिट्री कमांडो से मारपीट के बाद महिलाओं ने लालकुआं कोतवाली पहुंच कर डाली यह मांग............... पुलिस कर रही यह कार्रवाई...............

जिसके चलते संपूर्ण प्रांगण में अफरा तफरी मच गया महिलाएं को अत्यधिक डर गई थी किसी दौरान वहां मौजूद लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे तथा फिर अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक से गैस बुझाने का अग्निशमन सिलेंडर लाकर बैंक कर्मियों एवं युवाओं ने मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब जाकर मातृशक्ति में राहत की सांस ली, जिसके बाद श्रद्धालु यह कहते सुने गए कि श्री राम की कृपा से एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इधर पंकज बत्रा, चंद्रेश भाटिया, सुभाष नागर, मनोज गुप्ता, संतोष शर्मा, बंटी भाटिया, गोपाल बत्रा सहित कई युवाओं ने मिलकर बड़ी मशक्कत करने के बाद सिलेंडर में लगी आग बुझाकर बहुत बड़ी दुर्घटना को होने से बचा लिया।

To Top