उत्तराखण्ड

दिवंगत प्रहलाद दा को श्रद्धांजलि देने उमड़े उत्तराखंड के टॉप सिंगर……….. किसने क्या कहा देखें वीडियो………….

लालकुआं। जन जागृति सांस्कृतिक कला समिति के तत्वावधान में उत्तराखंड के कला एवं संगीत के क्षेत्र से जुड़े तमाम प्रसिद्ध बुद्धिजीवियों ने उत्तराखंड के प्रख्यात लोक गायक दिवंगत प्रहलाद सिंह मेहरा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।


हल्दूचौड़ के डूंगरपुर स्थित पंचायत घर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने कहा कि हमने उत्तराखंड के प्रख्यात लोक कलाकार जिसने देवभूमि की तमाम समस्याओं को गीतों के माध्यम से शासन एवं जनप्रतिनिधियों के सामने रखा,

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में शातिर बदमाश ने भरी दोपहरी पहले चुराई साइकिल ………………इसके बाद शहर की सबसे पॉस कॉलोनी से गैस सिलेंडर चुरा साइकिल में लादकर हुआ चंपत……………. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो.............

ऐसे युगपुरुष को आज हमने खो दिया है, जिसकी कमी सदियों तक उत्तराखंड में खलेगी। कार्यक्रम में पहुंचे तमाम प्रसिद्ध लोक गायको ने भी दिवंगत लोक गायक प्रहलाद मेहरा के साथ बिताए गए क्षणों को साझा करते हुए उनके गीतों की गंभीरता एवं समाज को दिशा देने वाले उनके जज्बे को लेकर तमाम श्रोताओं को बताया,

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतीय क्षेत्रों में लगने वाले घिंगारू के बाद अब हिसालु फल चमत्कारिक रूप से तराई भाबर के लालकुआं में फल फूल रहा.............. हुई पहली फसल...........

इस दौरान कई ऐसे लोग कलाकार भी थे जो उनके साथ बिताए गए क्षणों को याद करते-करते बिलखने लगे।

इस दौरान प्रसिद्ध लोक गायक जितेंद्र तुमक्याल, पुष्कर महर, मंगल चौहान, जीवन दानू, नवीन कार्की, नीरज जोशी, जुगल किशोर पंत, रवि नेगी, तेजा मेवाड़ी, अभय उपाध्याय, विनोद बुधानी, मंजू दानू, चित्रा अधिकारी, प्रभा कर्मियाल, नवीन टोलिया, कैलाश कुमार, नितेश बिष्ट, नीरज चुफाल, सोहन लाल, कमल चौहान, मनोज दोरियाल, भास्कर भट्ट शाहिद भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन रिम्पी बिष्ट ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा के जंगल से पानी की तलाश में आया विशालकाय भालू आज रात कर रहा लालकुआं की सड़कों में गस्त…………… वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर……… क्षेत्र में मची अफरा-तफरी......... देखें वीडियो……………
To Top