लालकुआं। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी राधा रमन डौर्बी उम्र 80 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर लाल कुआं का बीमारी के बाद निधन हो गया, उनके निधन से जहां परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, उनकी शवयात्रा मंगलवार की प्रातः चित्रशिला घाट को रवाना होगी।
नगर के वरिष्ठ समाजसेवी राधा रमन डौर्बी का स्वर्गवास आज शाम 7:00 बजे हो गया, वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे, उनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई वहीं परिवार में कोहराम मच गया उनके शव यात्रा कल मंगलवार की सुबह 9:00 बजे चित्रशिला घाट रानीबाग के लिए रवाना होगी स्वर्गीय राधा रमन देवी 6 भाइयों में दूसरे नंबर के थे, तथा वह अपने पीछे एक पुत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।