उत्तराखण्ड

रामनगर के पास सड़क दुर्घटना में मृतकों एवं घायलों कि प्रशासन ने जारी की सूची…………… देखें लिस्ट………….. यहां के थे मृतक और घायल………… मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल…………….. प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुःख जताते हुवे की मृतकों और घायलों के लिये केंद्र से आर्थिक सहायता की घोषणा…………… देखें वीडियो………………..

रामनगर। रानीखेत- रामनगर मोटर मार्ग में हुई बस दुर्घटना के मृतकों एवं घायलों की शिनाख्त हो चुकी है, प्रशासन द्वारा सभी मृतको को एवं घायलों की सूची जारी करते हुए हेल्प नंबर भी जारी किया है, साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना, तथा स्वास्थ्य महकमें एवं प्रशासन से सभी घायलों का त्वरित गति से इलाज करने तथा उक्त हृदय विदारक दुर्घटना की मंडल आयुक्त कुमाऊं को विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने फरार इनामी डकैत को फायरिंग के बाद मुठभेड़ में घायल अवस्था में किया गिरफ्तार................ देखें वीडियो..........................


इधर रामनगर से आगे अल्मोड़ा जनपद के मर्चुला नामक स्थान में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है, उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  रेल विभाग ने कोहरे की आशंका को देखते हुए काठगोदाम, लालकुआं, दिल्ली, अमृतसर, ऋषिकेश, टनकपुर आदि से आवागमन करने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें लंबी अवधि के लिए की निरस्त..............................


उल्लेखनीय है कि आज सोमवार सुबह पौड़ी से रामनगर आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 36 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नाराज पति ने पत्नी और सास को गोली से उड़ाने के बाद खुद की आत्महत्या………….. मची सनसनी………….. पल भर में परिवार हुआ तबाह……… …..

वही आज दिनांक- 04-11-2024 को मरचूला में हुई बस दुर्घटना हेतु जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा जारी हैल्प डेस्क नम्बर- 9458367078 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।

To Top