उत्तराखण्ड

नव विवाहित दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से मचा हड़कंप………….. दो परिवारों में कोहराम…………..

देवभूमि उत्तराखंड में हुए इस हृदय विदारक हादसे से दो परिवारों में कोहराम मचा हुआ है, यहां अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक

में भुजान स्थित ख्यूशालकोट गांव में

मंगलवार को नवविवाहित दंपति (कमल-

सरिता) के संदिग्ध हालात में शव बरामद

होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोनों का

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के प्रतिष्ठित व्यापारी और और उनकी पत्नी को बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम देने से मचा हड़कंप…………….. पुलिस कार्रवाई में जुटी................

इसी साल 29 अप्रैल को विवाह हुआ था।

सरिता का मायका सिमलखा नैनीताल में है।

हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर भुजान से करीब पांच

किमी दूर ख्यूशालकोट गांव में 31 वर्षीय

कमल सिंह नेगी पुत्र इंद्र सिंह नेगी और 24

वर्षीय सरिता नेगी पत्नी कमल सिंह नेगी की

यह भी पढ़ें 👉  रेल विभाग ने कोहरे की आशंका को देखते हुए काठगोदाम, लालकुआं, दिल्ली, अमृतसर, ऋषिकेश, टनकपुर आदि से आवागमन करने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें लंबी अवधि के लिए की निरस्त..............................

संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के वक्त

कमल की मां देवकी देवी घर से बाहर थीं।

मंगलवार दोपहर करीब दो बजे जब वह घर

पहुंचीं तो बेटे कमल का शव फंदे पर लटक

रहा था, जबकि बहू सरिता की गले में रस्सी

यह भी पढ़ें 👉  नाराज पति ने पत्नी और सास को गोली से उड़ाने के बाद खुद की आत्महत्या………….. मची सनसनी………….. पल भर में परिवार हुआ तबाह……… …..

लिपटी लाश अपने वजन की वजह से जमीन

पर गिरी हुई थी, जिसे देवकी ने रस्सी

काटकर नीचे उतारा। सूचना के बाद राजस्व

पुलिस की टीम नायब तहसीलदार प्रियंका

घंसेला के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शवों

को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा।

To Top