उत्तराखण्ड

डीआईजी कुमाऊं ने नैनीताल और यूएस नगर सहित कुमाऊं के विभिन्न जिले के इंस्पेक्टरों को किया इधर से उधर……………. पढ़े स्थानांतरण सूची एवं आदेश………….

नैनीताल। उप- महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने कुमाऊं के विभिन्न जनपदों में लंबे समय से जमें निरीक्षकों को चुनाव आयोग के निर्देशों के चलते इधर से उधर भेजा है, इस स्थानांतरण सूची में कई ऐसे निरीक्षक भी है जिन्हें पूर्व में मैदानी जनपदों में भेजा गया था, सूची में संशोधन करते हुए उन्हें अब पहाड़ को भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बहुत ही दुःखद:- बेटी की शादी की तैयारी में जुटे लालकुआं के व्यापारी की हृदयगति रुकने से हुई मौत............... कल है नगर के एनडी तिवारी बारात घर में विवाह.............. अंततः परिवार ने यह लिया है निर्णय
To Top