उत्तराखण्ड

घर में घुसकर कर गंभीर रूप से घायल करने वाले लंबे समय से फरार चल रहे इस वारंटी को लाल कुआं पुलिस ने इस तरह दबोचा

लालकुआं। पुलिस ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने वाले लंबे समय से फरार 01 वारंटी को लालकुआं से किया गिरफ्तार।

संक्षिप्त विवरण:-

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस.एस.पी नैनीताल द्वारा फरार वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत श्री हरबन्स सिंह, एस०पी० सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में श्रीमती संगीता सी.ओ. लालकुआं के सफल पर्यवेक्षण में श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं द्वारा फरार वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में पतारसी सुरागरसी एवं मुखबिर मामूर किए गए जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा 01 वारंटी को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में रास्ता भटकी युवती को जबरन टुकटुक से ले जाकर युवकों ने किया गैंगरेप………….. पुलिस कार्रवाई में जुटी………..….

✅ वाद संख्या 3636/21 धारा–324,325,504,506,427 भादवि में काफी समय से फरार चल आरोपी विमल भट्ट पुत्र स्व0 श्री गिरधर भट्ट निवासी भगवान सिंह मोटाहल्दू लालकुआं को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डॉली रेंज के जंगल में इस प्रतिबंधित वन्य जीव का शिकार कर उसे पका रहे इस युवक को बंदूक समेत दबोचा................... लालकुआं स्थित वन विभाग कार्यालय में की गई यह कार्रवाई...............

पुलिस टीम
▪️उ0नि0 श्री सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता।
▪️कांस्टेबल श्री गुरमेज।
▪️ कांस्टेबल श्री अनिल शर्मा।

मीडिया सैल
जनपद नैनीताल।

To Top