उत्तराखण्ड

उत्तराखंड की प्रसिद्ध कलाकार श्वेता महरा के भू कानून को लेकर आए बयान ने मचाया भूचाल…………. अब क्या बोली श्वेता………… पढ़ें पूरी रिपोर्ट………..

उत्तराखंड की प्रसिद्ध डांसर एवं कलाकार श्वेता माहरा का बीते दिनों भू-कानून को लेकर एक बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस बयान के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था। जिसके बाद श्वेता माहरा ने अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली है।श्वेता माहरा ने बीते दिनों भू-कानून को लेकर दिए अपने बयान के लिए माफी मांग ली है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

उन्होंने कहा है कि राज्य आंदोलनकारी जिन्होंने भूमि कानून के लिए लड़ाई लड़ी है। उनके प्रति मेरा बहुत सम्मान है और चूंकि मुझे पता है कि उन लोगों की भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है। अतः मैं माफी मांगती हूं।
गालियां देने वालों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन
श्वेता माहरा ने कहा है कि उन्होंने नल्ला बेरोजगार शब्द उनके लिए जो भी मुझे परेशान या धमकी दे रहे थे या सभी सभी लड़कों के पोस्ट मैं जा कर मां बहन की गालियां दे रहे थे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा जिन्होनें भी बदनाम किया है।

To Top