उत्तराखण्ड

राजकीय इंटर कॉलेज से साइकिल द्वारा घर को जा रही छात्रा को टुकटुक ने मारी टक्कर हुई गंभीर…………. इन्होंने समय पर पहुंचाया अस्पताल देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

हल्द्वानी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से साइकिल द्वारा घर को जा रही छात्रा को टुकटुक ने मारी गंभीर हालत में सीपीयू कर्मियों ने समय से पहुंचाया अस्पताल, बचाई जान

आज शाम के समय साईकिल सवार एक जीजीआईसी की छात्रा स्कूल से अपने घर को जा रही थी। एफटीआई तिराहे के पास एक टुक–टुक नंबर UK04ER1750 चालक हमीर अहमद निवासी इंदिरा नगर हल्द्वानी ने अचानक छात्रा को टक्कर मार दी। दुर्घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसी समय एफटीआई तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात सीपीयू पुलिस कर्मी हेड कांस्टेबल परमजीत, कानि0 रोहित सिंह ने मौके पर पहुंचकर तुरंत ऑटो कराकर गंभीर रूप से घायल छात्रा को बेस चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया। डॉक्टर द्वारा लड़की की हालत को देखते हुए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और युवती की जान बचा ली गई। एडमिट करने के उपरांत सीपीयू टीम द्वारा घायल छात्रा के परिजनों को फोन के माध्यम से सूचित किया गया। परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जनपद के इस क्षेत्र में हुआ क्लोरीन गैस का भारी रिसाव......... प्रशासन ने 100 लोगों को किया रेस्क्यू...........कई अस्पताल में भर्ती............ इतने हुए अस्पताल में भर्ती........... यह प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद.............

घायल छात्रा का नाम कुमारी पूजा पुत्री नन्हेंलाल मौर्य निवासी छडयाल, हल्द्वानी।

स्थानीय पुलिस द्वारा टुकटुक चालक के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात से लालकुआं में रेल यातायात हुआ बुरी तरह प्रभावित…………… रेल गाड़ियां जहां-तहां पटरी में जल भराव होने से फंसी……………… पढ़ें यह रेलगाड़ियां हो रही प्रभावित……………देखें वीडियों..............

मीडिया सैल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल।

To Top