उत्तराखण्ड

हल्द्वानी से लालकुआं की ओर आ रहे दो वाहन ओवरटेक के चक्कर में भिड़कर क्षतिग्रस्त हुए…………. दो युवकों की हालत गंभीर…………. आधा दर्जन अन्य वाहन हुवे क्षतिग्रस्त……….. देखें वीडियो………….

लालकुआं। हल्द्वानी से लालकुआं की ओर आ रहे दो वहां ओवरटेक के चक्कर में आपस में भिड़ गए, जिसमें होंडा कंपनी के छोटा हाथी में रखे आधा दर्जन से अधिक नई मोटरसाइकिलें सड़क में बिखर कर चकनाचूर हो गई, जबकि ट्रक एवं छोटा हाथी के चालक बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें गंभीरावस्था में हल्द्वानी स्थित एस टी एच चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां एक चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरापड़ाव स्थित होंडा शोरूम से आधा दर्जन गाड़ियां लेकर हौंडा कंपनी का छोटा हाथी लालकुआं की ओर को आ रहा था, कि मोतीनगर चेक पोस्ट के ठीक सामने निर्माणधीन सड़क से गुजरते समय अचानक उक्त छोटा हाथी ने ट्रक से ओवरटेक किया इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में अपना वाहन ट्रक की ओर मोड़ दिया,

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जनपद के इस क्षेत्र में हुआ क्लोरीन गैस का भारी रिसाव......... प्रशासन ने 100 लोगों को किया रेस्क्यू...........कई अस्पताल में भर्ती............ इतने हुए अस्पताल में भर्ती........... यह प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद.............

जिससे ट्रक और छोटा हाथी में भिड़ंत हो गई, जिसमें आधा दर्जन नई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त होकर सड़क में बिखर गई, वही ट्रक एवं छोटा हाथी दोनों क्षतिग्रस्त हो गए, साथ ही दोनों के चालक भी घायल हो गए, जिसमें छोटा हाथी के चालक की हालत अधिक गंभीर बनी हुई है, दोनों को हल्द्वानी के एस टी एच चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, वहीं लालकुआं पुलिस की मौजूदगी में पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने सड़क में बिखरी नई मोटरसाइकिलों को किनारे लगाकर लगभग 15 मिनट बाद हाईवे का यातायात सुचारू करवाया।

To Top