उत्तराखण्ड

घर से ब्यूटीपार्लर को निकली बिंदुखत्ता निवासी युवती दो दिन से लापता………….. परिजन चिंतित…………..

लालकुआं। गत 30 मार्च को घोड़ानाला स्थित घर से ब्यूटी पार्लर को निकली युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई, जिसकी गुमसुदगी परिजनों द्वारा लालकुआं कोतवाली में दर्ज कर दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी है, युवती के अचानक लापता हो जाने से परिजन अनिष्ट की आशंका को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं, उन्होंने अभिलंब लापता युवती की खोजबीन की पुलिस से गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय में तैनात हंसमुख मिलनसार कर्मचारी की बुलेट की टक्कर से हुई दर्दनाक मौत………….. परिवार में मचा कोहराम…………. देखें घटना का सीसीटीवी वीडियो……………….
To Top