उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़ की इस बेटी ने उत्तराखंड सरकार को दिया यह जबरदस्त आईडिया……………. मिलेंगे 75000 रुपए………….. लगा बधाइयों का तांता……………

लालकुआं। हुनरमंद हस्ती किसी परिचय की मोहताज नहीं होती यहां लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय की बीए कक्षा में अध्यनरत छात्रा यामिनी जोशी का चयन सीड फंड के लिए हुआ। छात्रा को 75 हजार रुपए की धनराशि उत्तराखंड सरकार द्वारा उनके यूनिक बिजनेस आइडिया पहाड़ी ऑर्गेनिक पिठ्या हेतु दी जाएगी। छात्रा द्वारा बताया गया कि यह जैविक पिठ्या (रोली), बाजार में उपलब्ध रासायनिक रोली के विकल्प के रूप में तैयार किया गया है। उन्होंने इसका श्रेय अपने परिजनों, महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ बिपिन चंद्र जोशी तथा डॉ पूनम मियान को दिया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर उच्च शिक्षा निदेशक प्रो अंजु अग्रवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एलएम पांडेय तथा समस्त प्राध्यापकों द्वारा बधाई दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बाइक द्वारा लालकुआं से रुद्रपुर की ओर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टीपी नगर क्षेत्र में मारी टक्कर……………. युवक गंभीर रूप से घायल…………..

फ़ाइल फोटो – यामिनी जोशी

To Top