उत्तराखण्ड

लालकुआं नगर पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद इन दो दिग्गज दावेदारों ने लिया नाम वापस……………… मुकाबला हुआ दिलचस्प………….. इन वार्डो के सभासद प्रत्याशियों ने भी नाम वापस लेकर चौकाया… ………………

लालकुआं। नगर निकाय निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत नगर पंचायत लालकुआँ में दिनांक 02.01.2025 को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजलक्ष्मी पत्नी प्रेम नाथ पंडित निवासी अम्बेडकर नगर, लालकुआँ एवं कमलेश कुमार यादव पुत्र ए० पी० यादव निवासी वार्ड नं0 6, रेलवे बाजार, लालकुआँ तथा वार्ड नं 4 से सदस्य पद के उम्मीदवार श्वेता उर्फ पुनीता पत्नी हरिओम यादव निवासी वार्ड नं0 4, आजाद नगर, लालकुआँ, वार्ड नं0 05 से सदस्य पद के उम्मीदवार दीपक बत्रा पुत्र इकबाल चंद्र बत्रा निवासी वार्ड नं० 04, आजाद नगर, लालकुआँ एवं वार्ड नं0 7 से सदस्य पद के उम्मीदवार ओमपाल कश्यप पुत्र राम चन्द्र निवासी वार्ड नं० 6. रेलवे बाजार, लालकुआँ द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इस विधायक के घर में जाकर की जबरदस्त फायरिंग…………….. वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप………….. कई थानों की पुलिस मौके पर…………… स्थिति तनावपूर्ण…………… देखें एक्सक्लूसिव वीडियो……………….

इस प्रकार आज दिनांक 02.01.2025 को नाम वापसी के बाद नागर निकाय निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत नगर पंचायत लालकुआँ में अध्यक्ष पद हेतु कुल 04 उम्मीदवार तथा सदस्य पद हेतु कुल 23 उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्कृष्ट कार्य करने पर लालकुआं के अधिशासी अधिकारी को डीएम नैनीताल ने किया सम्मानित…………………

रिर्टनिंग ऑफिसर,

नागर निकाय निर्वाचन 2024

नगर पंचायत लालकुआँ / उपजिलाधिकारी (न्यायिक) हल्द्वानी।

To Top