उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता के गन्ना सेंटर में इस गम्भीर शिकायत के बाद विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने मारा छापा………….. हुई यह कार्रवाई………. देखें वीडियो……….

लालकुआं। पिछले 5 दिन से खुरियाखत्ता गन्ना सेंटर में गन्ने की तुलाई ना होने से नाराज विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने गन्ना सेंटर में औचक निरीक्षण कर जहां कर्मचारियों की लताड़ लगाई, वही चीनी मिल के अधिशासी अधिकारी को निर्देश देकर गन्ने की तोल शुरू करवाई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जनपद के इस क्षेत्र में हुआ क्लोरीन गैस का भारी रिसाव......... प्रशासन ने 100 लोगों को किया रेस्क्यू...........कई अस्पताल में भर्ती............ इतने हुए अस्पताल में भर्ती........... यह प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद.............


क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने सेंटर सी खुरियाखत्ता में चल रहे गन्ना सेंटर में पिछले 5 दिन से गन्ने की तुलाई ना होने की शिकायत के बाद मौके पर पहुंच कर वहीं से किच्छा चीनी मिल के अधिशासी अधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया से वार्ता कर उन्हें अभिलंब गन्ना तुलवाने के निर्देश दिए, इस दौरान उन्होंने पिछले 5 दिन से गन्ना नही तुलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की, विधायक के निर्देश के बाद अधिशासी अधिकारी ने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश देकर गन्ने की तोल शुरू करवाई, तब जाकर विधायक वहां से वापस लौटे, इसके बाद ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया।

To Top