उत्तराखण्ड

नैनीताल जनपद के इस क्षेत्र में हुआ क्लोरीन गैस का भारी रिसाव……… प्रशासन ने 100 लोगों को किया रेस्क्यू………..कई अस्पताल में भर्ती………… इतने हुए अस्पताल में भर्ती……….. यह प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद………….

हल्द्वानी। जल संस्थान परिसर में क्लोरीन गैस रिसाव की सूचना के बाद ADM के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सेफ्टी के दृष्टिगत लगभग 100 लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया ।

सुखताल क्षेत्र में क्लोरीन गैस के 50 Kg वजन के सिलेंडर से लीक होने की जानकारी सामने आने पर SDRF और NDRF की संयुक्त टीम द्वारा गैस सिलेंडर को पानी में डुबाकर निष्क्रिय किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  साइकिल से लालकुआं पेपर मिल ड्यूटी को आ रहे युवक के ऊपर दुमंजिले से गिरा व्यवसायी का पुत्र…………………… दोनों की हालत गंभीर………………… एसटीएच में भर्ती………………..

स्थल पर मेडिकल टीम लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है ।

उक्त स्थल वर्तमान में सुरक्षित है।

3 लोगों को उल्टी की शिकायत आने के कारण BD पांडे हॉस्पिटल भेजा गया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य है ।

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन और उमेश कुमार विवाद हुआ और गंभीर………….. एक को भेजा जेल दूसरा कोर्ट में पेश……………….. समर्थकों का यह हाल………………. देखें नया जबरदस्त वीडियो………………

चिकत्सकों की टीम द्वारा सभी का उपचार किया जा रहा है ।

गैस लीक के कारणों की जांच हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट को आदेशित किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में व्यवसाय कर रहे इस शातिर ने बाजपुर से आई पुलिस को देखकर लगाई दौड़.................... 1 किलोमीटर तक छकाया............. फायरिंग की चर्चा.................

जल संस्थान सहित सभी विभागों को अपने अन्य विभागीय परिसरों में भी इस प्रकार के केमिकल स्टोरेज की सेफ्टी का परीक्षण करवाने के निर्देश दिए गए हैं ।

To Top