उत्तराखण्ड

बाइक से बिंदुखत्ता जा रहा युवक सड़क दुर्घटना में हुआ गंभीर घायल………… अस्पताल में भर्ती………..

लालकुआं। टेंपो और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर” में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

रुद्रपुर से लालकुआं की ओर आ रहे बाइक सवार युवक का थाने के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हाईवे पर बनी पुलिया पर हुआ हादसा”घायल युवक बिंदुखत्ता निवासी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

घायल युवक को समाजसेवी विक्की पाठक एंव भाजपा युवा नेता शशिकांत राठौर ने उपचार के लिए रुद्रपुर के जिला भेजा घायल युवक की पहचान”हरीश सिंह कोरंगा निवासी बिन्दुखत्ता के रूप में हुई।

To Top