उत्तराखण्ड

रुद्रपुर में लड़कियों को अश्लील वीडियो दिखाता था यह मौलवी…………. मुकदमा दर्ज………………. पुलिस ने की यह कार्रवाई

रुद्रपुर। मौलवी पर मदरसे में पढ़ने वाली बच्चियों को मोबाइल पर गंदी वीडियो दिखाने और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है। पुलिस ने केस दर्ज कर मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जनपद के इस क्षेत्र में हुआ क्लोरीन गैस का भारी रिसाव......... प्रशासन ने 100 लोगों को किया रेस्क्यू...........कई अस्पताल में भर्ती............ इतने हुए अस्पताल में भर्ती........... यह प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद.............

एएसपी निहारिका तोमर ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ग्राम मलसी स्थित मस्जिद में शब्बीर रजा निवासी पीलीभीत मौलवी है। महिला के अनुसार उसकी आठ साल की बेटी भी मदरसे में पढ़ती थी। कुछ दिनों से बेटी मदरसे से आने के बाद गुमसुम हो जाती थी। 16 अगस्त को उन्होंने बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि मौलवी उसे व चार अन्य छोटी लड़कियों को गंदी वीडियो दिखाकर गलत हरकतें करता है। महिलाओं संग बच्ची पूछताछ के लिए मौलवी के पास गई तो वह भाग गया।

To Top