पंतनगर। यहां एक आश्चर्यचकित कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने पत्नी पर प्रेमी संग मिलकर विदेश भागने और साथ में उसकी नाबालिग पुत्री को भी ले जाकर बेचने की तैयारी करने का आरोप लगाया है। साथ ही कुछ माह पहले बिना बताए कंपनी जाने के बहाने लाखों के जेवरात, कार आदि लेकर मायके फरार होने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइन जिला करनाल हरियाणा एवं हाल निवासी मेट्रोपोलिस सिटी योगेश कुमार पंवार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह ज्योति पवार पुत्री स्व. ईश्वर चंद्र शर्मा निवासी मोतीनगर करनाल, हरियाणा के साथ मार्च 2008 में हुई थी। वर्ष 2017 में जुड़वा बच्चे पुत्र अभ्युदय एवं पुत्री मीरांबिका हुई। वर्ष 2021 में पत्नी ज्योति सिडकुल की एक कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर कार्य करने लगी। कुछ दिनों बाद ज्योति के व्यवहार में परिवर्तन आगया और आए दिन घर पर विवाद करने लगी। सात मार्च 2024 को पुणे की कंपनी में काम से जाने की बात कहते हुए रवाना हुई। रात में पुणे के एक होटल से पहुंचने की बात कही और फिर तीन दिनों तक कोई फोन नहीं किया और न रिसीव किया। जिससे परेशान होकर कंपनी में पता करने पर जानकारी मिली कि कंपनी की ओर से उन्हें कहीं नहीं भेजा गया है और न ही कोई मीटिंग है। बल्कि पारिवारिक समस्या बताते चार दिन का अवकाश लिया है। 11 मार्च को एयरपोर्ट से काल कर मीटिंग खत्म होने की जानकारी देती है। फोन पर
जब कंपनी से न भेजने की बात कही गई तो फोन में ही कहासुनी हो गई। वापसी के समय रुद्रपुर से पहले टैक्सी रुकवाकर फोन पर लड़ाई की, कई बार उसे घर लाने का प्रयास किया तो नहीं आई। और छवि कंपनी में खराब करने का आरोप लगाया। आठ अप्रैल को कंपनी जाने की बात कहकर पुत्री मीरांबिका को स्कूल से लेकर बिना बताए मायके अपने भाई दीपक शर्मा व माता संतोष शर्मा के उकसाने पर चली गई। शाम को जब मां-बेटी घर नहीं आए तो पता चला कि वह हरियाणा के लिए निकले हैं। घर आकर अलमारी और बेड खोलकर चेक किया तो आलमारी में रखी सोने की चेन, डायमंड रिंग, नेकलेस समेत करीब 25 लाख के कपडे, मंहगी- घडियां और कार लेकर चली।
बाद में पता चला कि वह हरियाणा निवासी प्रवीण शर्मा के साथ होटल में थी। आठ जुलाई को फोन पर बताया कि वह प्रवीण शर्मा के साथ विदेश जा रही है। मीरांबिका भी साथ जाएगी। पति को सबक सिखाने के लिए पुत्री को बेच देंगे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी ज्योति, सास संतोष, प्रवीण शर्मा पर केस दर्ज किया गया है।