उत्तराखण्ड

लालकुआं क्षेत्र में डेढ़ घंटे से चल रही मूसलाधार बरसात……………. नालियां और सड़के पानी से हुई लबालब……………….… देखें वीडियो………….

लालकुआं। क्षेत्र में पिछले 1 घंटे से पढ़ रही मूसलाधार बरसात के चलते नगर की सभी सड़के बरसात के पानी से जलमग्न हो गई है, भारी बरसात का आना देर रात तक जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एडवोकेट को उत्तराखंड सरकार ने नियुक्त किया नैनीताल हाईकोर्ट में विधि अधिकारी.............. लगा बधाइयों का तांता.................


प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे लालकुआं क्षेत्र में मूसलाधार बरसात शुरू हुई जो कि धीरे-धीरे तेज गति पकड़ी रही, देखते ही देखते नगर के सभी नाले और सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई, उक्त बरसात रात्रि 11:00 बजे बाद भी जारी थी, दिन भर पड़ रही उमश भरी गर्मी से जहां क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली, वहीं लगातार हो रही मूसलाधार बरसात ने बाढ़ की आशंका को लेकर क्षेत्र वासियों को चिंता में भी डाल दिया है।

To Top