उत्तराखण्ड

गौला पुल बंद होने के बाद प्रशासन ने जारी किया डायवर्जन प्लान…………. अब पहाड़ और मैदान को आवागमन इस रूट से होगा…………

हल्द्वानी । गौला पुल में भारी बारिश के कारण सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों का आवागमन बंद होने पर यातायात डायवर्जन प्लान

नोट- यह डायवर्जन प्लान तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा।

1-पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं बनभूलपुरा स्थित गोला पुल होते हुए तीनपानी की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की तिराहा होते हुए चंबलपुल से चौपला चौराहा होते हुए ऊंचा पुल तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने हल्दूचौड़ और बेरीपड़ाव गौला गेट से देसी एवं अंग्रेजी शराब के पव्वों के साथ स्थानीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

2- तीनपानी तिराहा से बनभूलपूरा स्थित गोला पुल होते हुए पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन मोती नगर तिराहा / डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर/ शीतल होटल तिराहा होते हुए पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए लालडॉट तिराहे से कॉल टैक्स तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल को दी गोपनीय सूचना... लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पकड़ा शातिर नटवरलाल... देखें वीडियो...

3- सब्जी मंडी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के बड़े वाहन मंडी गेट द्वितीय से सतवाल पेट्रोल पंप तिराहा होते हुए टीपी नगर तिराहा से पंचायतघर तिराहा होते हुए आरटीओ रोड से लालडांट तिराहा होते हुए कॉलटैक्स तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने गई राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम पर जबरदस्त पथराव… जेसीबी का शीशा टूटा… मची अफरा-तफरी…

4- चोरगलिया से हल्द्वानी,रुद्रपुर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन कुंवरपुर -खेड़ा होते हुए काठगोदाम से अपने गंतव्य को जाएंगे।

मीडिया सेल
जनपद नैनीताल

Ad Ad Ad
To Top