उत्तराखण्ड

पिछले विधानसभा चुनाव में लालकुआं सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत को टक्कर देने वाले विधायक प्रत्याशी को इस संगीन मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार……….. मचा हड़कंप………. देखें वीडियो………….

देवभूमि उत्तराखंड में रोज नए-नए मामले देखने को मिल रहे हैं, दिनांक 2/8/23 को वादी सत्यपाल निवासी ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा अभियुक्त यशपाल आर्य पुत्र अज्ञात निवासी गौलापार बागजाला हल्दानी जनपद नैनीताल व विशाल सिद्दू पुत्र महेन्द्र निवासी 18 सदर बाजार कैन्ट अमृतसर पंजाब के विरुद्ध वादी की पुत्री अलका व पुत्र शिवम को फूड कॉर्पोरेशन आफ इण्डिया में नौकरी लगाने के नाम पर चौदह लाख तीन हजार रूपये लेने तथा नौकरी हेतु कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर देकर रूपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 534/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था।जिसपर पुलिस टीम को दिनांक 05/04/2024 को अभियुक्त यशपाल आर्य को चौकी काठगोदाम नैनीताल क्षेत्र के खेडा तिराहे से दबोचने में सफलता हाथ लगी।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में पैरामिलिट्री कमांडो से हुई मारपीट मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज………………. घटना से संबंधित कुछ वीडियो सामने आने से मचा हड़कंप…………….. देखें वीडियो…………………..


पता अभि0
1-यशपाल आर्य पुत्र स्व0 गोपालराम निवासी देवलातल्ला पंजाया बागजाला थाना काठगोदाम हल्दानी ,नैनीताल

आपराधिक हतिहास अभि0 यशपाल आर्य
1-मु0अ0स0 174/23 धारा 420 ipc चालानी थाना काठगोदाम जिला नैनीताल
2-मु0अ0स0 534/2023 धारा 420/467/468/471/506 भा0द0वि0 चालानी थाना भगवानपुर

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….

पुलिस टीम
1-व0उ0नि0 प्रमोद कुमार-थाना भगवानपुर
2- का0 354 उवैदउल्ला –थाना भगवानपुर
विदित रहे की यशपाल आर्य 2022 के विधानसभा चुनाव में लालकुआं सीट से निर्दलीय विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं।

To Top