लालकुआं। बच्चों को लेकर स्कूल जा रही शैंम्फोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस में अचानक मोटाहल्दु में आग लग गई बस में अचानक धुआं देखा ड्राइवर ने तत्परता दिखाकर पप्पप्पप्पपप्पPP को रोका और आसपास स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान हाइवे का यातायात पूरी तरह रुक गया लोग घरों से बाल्टी लेकर आ गए और आग बुझाने में जुट गए जब तक आग पर काबू पाते तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी, इस दौरान मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, लोग बदहवास होकर बस की ओर भाग रहे थे परंतु सौभाग्य से सभी बच्चे सुरक्षित आग लगने से पूर्व बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए थे, सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसने आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है की बस के इंजन की तरफ कुछ शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसके चलते धुआं निकलने लगा, इसके बाद तत्काल 35 बच्चों को स्कूल बस से बाहर निकाल लिया गया और सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पर काबू पर लिया। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा ने बताया स्थिति नियंत्रण में है, सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं, इंजन में किस कारण आग लगी, इसका पता लगाया जा रहा है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचा दिया गया है
लालकुआं और बिंदुखत्ता से 35 बच्चे लेकर जा रही शैंम्फोर्ड स्कूल मोटाहल्दू की बस धूं -धूं कर जली……….. हाईवे का यातायात रुका …………. मचा हड़कंप….. …….
By
Posted on