उत्तराखण्ड

प्रेमी से मिलने रुद्रपुर स्थित उसके घर गई युवती ने लगाई आग……………. प्रेमी प्रेमिका की कहानी सुनकर लोग हुए हतप्रभ………………

रुद्रपुर में प्रेमी से मिलने

उसके घर पर पहुंची प्रेमिका का

किसी बात को लेकर प्रेमी से ही विवाद हो गया।

इसके बाद प्रेमिका ने आपा खो दिया

और चारपाई पर आग लगा दी। किसी

तरह लोगों ने आग बुझाई। बुधवा

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ के पास बेतरतीब कट पर डंपर और बाइक की हुई भिड़ंत…….. दो युवक गंभीर…….. देखें वीडियो……..

रुद्रपुर में ही निवासी युवती अपनी

सहेली के साथ आवास विकास में

अपने प्रेमी के घर पहुंची। इस दौरान

प्रेमी उसे पहली मंजिल के कमरे

में लेकर गया, जबकि सहेली नीचे

खड़ी रही। बताया जा रहा है कि इस

दौरान प्रेमी-प्रमिका के बीच किसी

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली के मौके पर अवैध रूप से खाद्य सामग्री बनाने वालों पर सख्त हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत........ दिए यह कार्रवाई के निर्देश....... देखें वीडियो........

बात को लेकर हाथापाई होने लगी।

इस बीच प्रेमी कमरे से जाने लगा तो

प्रेमिका ने अपना आपा खो दिया और

चारपाई पर आग लगा किचन में गैस

सिलिंडर का पाइप खोल आत्मदाह

करने की कोशिश करने लगी। यह

यह भी पढ़ें 👉  घर में पत्नी कर रही थी करवा चौथ पर्व के लिए इंतजार……. दोस्त के बर्थडे में गए पति की आई मौत की खबर………

देख प्रेमी ने उसे पकड़ लिया। इस

बीच घर से हंगामे की आवाज और

धुआं उठता देख स्थानीय निवासी

कमरे में पहुंचे और दोनों को बाहर

निकाला। फायर ब्रिगेड के आने के

पहले ही उन्होंने आग बुझा दी।

Ad Ad Ad
To Top