उत्तराखण्ड

लालकुआं में कार और बाइक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत………… दो युवक गंभीर…………. सुशील तिवारी अस्पताल को भेजा…………. देखें वीडियो………..…

लालकुआं। यहां लालकुआं नगर से कुछ दूरी पर गौला रोड में शहीद स्मारक के पास एक मोटरसाइकिल और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों की शिनाख्त रावत नगर बिन्दुखत्ता निवासी चंचल जबकि गोरापड़ाव निवासी मोहित के रूप में हुई है। चंचल के पैर में गंभीर चोट लगी है जबकि मोहित को हल्की चोटें आई है।
कार चालक इंदिरा नगर (बिन्दुखत्ता) निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही लालकुआं पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से हल्द्वानी के चिकित्सालय में भिजवाया गया है।

To Top