हल्द्वानी। दिनाँक 15 अक्टूबर को जनपद के 10 परीक्षा केंद्रों में प्रातः 11 से 01 बजे तक सफलतापूर्वक जेल बन्दी रक्षक परीक्षा 2022 की परीक्षा सम्पन्न हुई।
इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी परीक्षा /अपरजिलाधिकारी पी आर चौहान ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की जेल बन्दी रक्षक 2022 भर्ती परीक्षा हेतु जनपद से कुल 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की जेल बन्दी रक्षक परीक्षा 2022 भर्ती में जनपद से 3749 परीक्षार्थी उपस्थित व 673 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
 


 
																								
 
 

 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									