लालकुआं। अल्मोड़ा मासी के स्टंटमैन होनहार युवा चमन वर्मा को हल्दूचौड़ के व्यापारी शुभम अंडोला ने प्रोत्साहन के लिए 51 हजार की राशि भेट की, उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वाइस प्रेसिडेंट सेंचुरी पल्प एंड पेपर डॉ अरुण प्रकाश पांडे ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अल्मोड़ा मासी के स्टंटमैन होनहार युवा चमन वर्मा को दिए गए प्रोत्साहन से प्रेरित होकर अपने अपने माता और पिता के नाम से बनाई गई फर्म हीरा एंड टीआर सप्लायर की ओर उन्हें प्रोत्साहन राशि दे रहे है, इस दौरान मीना अंडोला, दक्ष अंडोला, बीड़ी खोलिया, रमेश अंडोला, चंदू खोलिया, सोनू चंदोला, कमलेश चंदोला, कौस्तुभ चंदोला, चंद्रशेखर अंडोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, महामंत्री सुरेंद्र लोटनी, दीपक जोशी, संतोष भट्ट, गोपाल जोशी, गोपाल भट्ट, हेम दुर्गापाल, देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रवीण शर्मा, त्रिभुवन उप्रेती, अजय गर्ब्याल, मोहित जोशी, हरीश सुयाल, राजा धामी, भास्कर बमेटा, पल्लवी बोरा, वर्षा शाह, मेघा त्रिपाठी, धर्मानंद खोलिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।