उत्तराखण्ड

हल्द्वानी से लालकुआं को आ रहे ऑटो और दूध के कैंटर के बीच मोतीनगर के समीप हुई जबरदस्त भिड़ंत……………. सात घायल…………. तीन की हालत नाजुक……………. देखें वीडियो………….

हल्द्वानी से लाल कुआं को आ रहे ऑटो और दूध के कैंटर के बीच मोतीनगर के समीप हुई जबरदस्त भिड़ंत……………. सात घायल…………. तीन की हालत नाजुक…………….

हल्द्वानी। यहां हल्द्वानी -लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग में मोती नगर के पास ट्रक और ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गयी, हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो चालक ऑटो में काफी देर तक फंसा रहा, घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जम गई, लोगों ने सभी घायलों को 108 सेवा की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायलों में तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में 100 स्कूलों ने किया प्रतिभाग........... इन्हें मिली विजयश्री............. देखें वीडियो............

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग मोतीनगर चौराहे पर दूध का कैंटर वाहन और ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंटर सड़क से नीचे जा पहुंचा. इस दौरान ऑटो सड़क पर ही पलट गया, हादसे में ऑटो में बैठे सभी सात लोग घायल हो गए. घटना में ऑटो चालक ऑटो में काफी देर तक फंसा रहा, इसके बाद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद चालक को ऑटो से निकला. सभी घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें एक बालक सहित तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

To Top