उत्तराखण्ड

सीएम धामी का कल हल्द्वानी दौरा:- मुख्यमंत्री इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत………………… निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश………..

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी के शहर हल्द्वानी भ्रमण कार्यकम के दौरान दिनाँक- 26/12/2024 को यातायात/डायवर्जन प्लान

1- मा० मुख्यमंत्री महोदय के गोलापार स्टेडियम पहुंचने पर तीनपानी तिराहा से गोलाबाईपास रोड होते हुए काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों को गोलापुल बनभूलपुरा से 100 मीटर पहले तीनापानी तिराहा की ओर रोड के बांई ओर रोके जायेंगे।

2- चोरगलिया रोड से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को स्टेडियम पहुंचने पर कुँवरपुर तिराहा से खेड़ा चौराहा के मध्य रोड के बांई ओर रोके जायेंगे।

3-नारीमन तिराहा से गोलापुर की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

यदि स्टेडियम से सर्किट हाउस को प्रस्थान होता है तब

1- चोरगलिया से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को करने से 15 मिनट पूर्व खेड़ा चौराहा/मुख्य मार्ग से 50 मीटर पहले कटों पर रोका जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं रेलवे स्टेशन में रिजर्वेशन सिस्टम खराब होने से 5 घंटे लोग रहे परेशान................ क्षेत्र वासियों ने जताई कड़ी नाराजगी..................

2- तीनपानी से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को स्टेडियम गेट नम्बर 2 से 100 मीटर पहले गोलापुल की ओर रोका जाएगा।

3- नारीमन तिराहा से गोलाबाईपास रोड की ओर जाने वाले वाहनों को नारीमन तिराहा से सीधे कॉलटैक्स की ओर भेजा जायेगा। शेष वाहनों को स्टेडियम से सर्किट हाउस को प्रस्थान करने से 15 मिनट पूर्व थाना गेट पर रोका जाएगा।

4- गोलापार हैलीपैड से सर्किट हाउस के मध्य पडने वाले विभिन्न कटों से कोई भी वाहन मुख्य मार्ग में प्रवेश नहीं करेगा।

यदि मा० मुख्यमंत्री महोदय सर्किट हाउस काठगोदाम से शहीद पार्क के लिए प्रस्थान करेंगे तब प्रस्थान करने से 15 मिनट पूर्व

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में ये चेहरे लड़ेंगे नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव................. यह रही चुनाव और प्रत्याशियों की लेटेस्ट अपडेट.................

1- गोलापार रोड से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को सर्किट हाउस से 100 मीटर पहले खेड़ा रोड की ओर रोका जायेगा।

2- पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी / गोलापार रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को मल्ला काठगोदाम चौकी के पास रोका जायेगा।

3- पनचक्की की ओर से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को कॉलटैक्स/हाइडिल तिराहा पर रोका जायेगा।

4- हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को कॉलटैक्स तिराहा /हाइडिल तिराहा/तिकोनिया चौराहा पर रोका जाएगा।

5- कॉलटैक्स तिराहा से शहीद पार्क तक पडने वाले विभिन्न कटों से किसी भी प्रकार का वाहन मुख्य मार्ग में प्रवेश नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में निकाय चुनाव में आपत्तियों के बाद शासन ने बदली आरक्षण की स्थिति........... हल्द्वानी नगर निगम और लालकुआं की भी अब यह हो गई सीट.................. आचार संहिता को लेकर इतनी देर में होगी बैठक शुरू............. देखे आदेश...............

मा० मुख्यमंत्री महोदय के शहीद पार्क से वापसी से 15 मिनट पूर्व

1- पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी/ गोला बाईपास की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को काठगोदाम चौकी के पास रोका जाएगा।

2- गोलापार से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को स्टेडियम से 100 मीटर पीछे, और सभी कटों पर मुख्य मार्ग से 50 मीटर पीछे रोका जाएगा।

3- हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को तिकोनिया चौराहा पर रोका जाएगा।

4- पंचक्की से आने वाले ट्रैफिक को हाइडिल/कॉलटैक्स तिराहा से 50 मीटर पीछे रोका जाएगा।

5- शहीद पार्क से कॉलटैक्स तिराहा विभिन्न कटों से किसी प्रकार के वाहन मुख्य मार्ग पर प्रवेश नहीं करेंगे।

To Top