उत्तराखण्ड

बाल कटवाने मां के साथ नाबालिक किशोरी गई थी हेयर सैलून में…………… दुकानदार की इस घिनौनी हरकत के बाद मां ने कर डाला यह काम……………

देवभूमि उत्तराखंड में अभिभावकों के साथ भी बाजार जाने पर बच्चे सुरक्षित नहीं है यहां किच्छा में बाल कटवाने मां के साथ गई 13 वर्षीय बालिका के साथ नाई ने अश्लील हरकत की। बाल कटवाने के दौरान फोन आने पर मां कुछ देर के लिए दुकान से बात करते हुए बाहर निकली तो आरोपित बालिका के साथ छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर दुकान में पहुंची मां ने हंगामा कर दिया। मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खनन व्यवसाईयों की दो टूक:- जमरानी खनन को लेकर रखी यह खतरनाक सर्त................. गौला नदी में इन कर्मचारियों को हटाने का दिया अल्टीमेटम..............

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला बेटी को लेकर शनिवार शाम बाल कटवाने नाई की दुकान पर गई थी। बेटी को कुर्सी पर बैठाने के बाद एक फोन आने पर बात करते हुए मां दुकान से बाहर निकल गई।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय ने खोला भर्तियों का पिटारा…………….. प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर समेत 260 पदों पर होगी नियुक्तियां……………… इस दिन तक करें आवेदन………………..

तभी बाल काट रहे अकरम निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना पुलभट्टा ने बालिका से अश्लील हरकत कर दी। ‘बेटी चिल्लाई तो मां तुरंत भीतर आई। सहमी बेटी ने अकरम की हरकत के बारे में बताया तो वह दबाव बनाने के लिए महिला को ही धमकाने लगा। जब महिला ने हंगामा किया तो माफी मांगने लगा। इस पर अकरम भाग गया। लोगों ने बताया कि आरोपित पहले भी कई बच्चों के साथ इस तरह की हरकत कर चुका है।

To Top