उत्तराखण्ड

मोटरसाइकिल में आये युवक ने लालकुआं बाजार में सरेआम झपट्टा मारकर की हजारों की लूट………… पीड़ित जब पुलिस के पास गया तो……………

लालकुआं। मोटरसाइकिल में सवार होकर झपट्टा मार लूट के मामले में फरार 25000 के ईनामी अभियुक्त को लालकुआं पुलिस टीम ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार
■■■■■■■■■■■■■■■■

 *श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के निर्देश पर लगातार *ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी* की कार्यवाही की जा रही है।
     इसी क्रम में श्री संजय कुमार पुत्र वेद राम निवासी वीआईपी गेट बंगाली कालौनी लालकुआँ जनपद नैनीताल के मोबाईल फोन ओपो-17 को *मोटरसाईकिल में सवार होकर झपट्टा मारकर लूट* ले जाने तथा फोन कवर में वादी के 4000 रुपया भी होने के सम्बंध में FIR NO.    354/21 धारा 392/411 भादवि  दिनाँक 09/10/2021 को पंजीकृत कराया गया था।
      मामले में *अभियुक्त अजय आर्या उर्फ कंट्टर* पुत्र नन्दन राम निवासी कार रोड इन्द्रानगर द्वितीय बिन्दुखत्ता लालकुआँ उम्र 23 वर्ष व अभियुक्त *अभिषेक उपाध्याय उर्फ शूटर* पुत्र गोकूलानन्द उपाध्याय निवासी भगवती मंदिर इन्द्रानगर द्वितीय बिन्दुखत्ता के कब्जे से लूटा गया माल बरामद होने पर अभियुक्तगणो को *गिरफ्तार* किया गया।
     *अभियुक्त दीपक रावत उर्फ दीपू टूटन* पुत्र दयान सिंह निवासी रावतनगर द्वितीय बिन्दुखत्ता गैर जमानती वारन्ट , 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही के बाद भी फरार चल रहा था।

जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा उक्त फरार अभियुक्त पर गिरफ्तारी हेतु 25000/- रुपये ईनाम घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी लालकुआँ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में फरार अभियुक्त की तलाश / गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया ।
गठित टीम द्वारा अभियुक्त दीपक रावत उर्फ दीपू टूटन पुत्र दयान सिंह निवासी रावतनगर द्वितीय बिन्दुखत्ता को BACHELOR FOREST CAFÉ & RESTO पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त दीपक रावत उर्फ दीपू टूटन पुत्र दयान सिंह निवासी रावतनगर द्वितीय बिन्दुखत्ता

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग ने लालकुआं के ट्रांसपोर्ट नगर और वीआईपी गेट के 200 से अधिक दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में चश्पा किये बेदखली के नोटिस.............. इस दिन तक स्वयं अतिक्रमण हटा लेने का आदेश............... मचा हड़कंप..................

1- मु0अ0सं0-33/19 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
2- मु0अ0सं0- 30/20 धारा 60 आबकारी एक्ट
3- मु0अ0सं0- 57/21 धारा 60/72 आबकारी एक्ट

गिरफ्तारी टीम
1- प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डी0आर0 वर्मा
2- SSI हरेन्द्र सिह नेगी
3- उ0नि0 गौरव जोशी
4- का0 ना0पु0 दयाल नाथ

To Top